Friday - 27 September 2024 - 12:38 PM

बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस से अलग हुए पार्षदों को गंगाजल से किया ‘शुद्ध’, गोमूत्र भी पिलाया

जुबिली न्यूज डेस्क 

हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चार के साथ कुसुम यादव ने हेरिटेज नगर निगम में अब मेयर की कुर्सी संभाल ली है. वहीं, इस अवसर पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पूरे महापौर कार्यालय में गंगाजल छिड़क कर उसकी शुद्धि की. साथ ही बीजेपी का समर्थन करने वाले कांग्रेस पार्षदों पर भी गंगाजल छिड़ककर शुद्धि की.

उन्हें गोमूत्र भी पीने के लिए दिया. पहले मेयर कांग्रेस की मुनेश गुर्जर थीं. जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में हटाया गया था अब बीजेपी की मेयर बनी हैं.  इस पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आई है.

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आज गंगाजल से शुद्ध किया गया है. इसकी अशुद्धता को निकाला गया है. वैदिक मंत्र से पूजा करके नवमी तिथि के अवसर पर कुसुम यादव कुर्सी पर विराजमान हुई हैं. नगर निगम में शुद्ध वातावरण और पवित्रता रहेगी. हेरिटेज का पूरा विकास होगा.

पार्षदों को भी गंगाजल और गोमूत्र पिलाया

उन्होंने बताया कि बीजेपी के समर्थन में आए कांग्रेस पार्षदों को भी गंगाजल और गोमूत्र पिलाया गया है. वैदिक मंत्र का उच्चारण उनके कानों में किया गया है. अब वो पूरी तरह सनातनी हो चुके हैं. अब इस शहर को सुंदर बनाने के लिए साथ हैं. यहां अधिकारियों की भी शुद्धि कर दी है. अब तक अधिकारी भी अशुद्धि में चल रहे थे. उनकी भी मजबूरी थी कि उनसे इस तरह का कार्य कराया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-यूपी के इस सरकारी विभाग में लागू हुआ ड्रेस कोड, प्रतीक चिन्ह भी होगा लगाना

अब अधिकारी भ्रष्टाचार से मुक्त हो गए-बालमुकुंद

बालमुकुंद ने कहा कि अब अधिकारी भ्रष्टाचार से मुक्त हो गए हैं. अब जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक जो अपराध किए हैं, उससे मुक्त करने के लिए सनातन धर्म में गंगाजल और गोमूत्र पिलाया जाता है. उधर, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गंगाजल की जरूरत पूरे हिंदुस्तान में सबको है लेकिन गंगाजल से पहले बीजेपी खुद को पवित्र कर ले. पहले गंगाजल और गौमूत्र बीजेपी वालों को पीने की जरूरत है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com