जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण की वोटिंग जारी है. ऐसे में बूथों पर लगातार धांधली का मामला सामने आ रहा है। वाराणसी के बाद बालिया से बूथों पर धांधली का मला सामने आया है. लोगों का कहना है कि खराब ईवीएम में वोट डलवाया जा रहा है। ये मामला बलिया लोकसभा के एलडी कॉलेज का है। जहां चार बूथे 154, 153, 152, 151 हैं. यहां लोगों का कहना है कि चुनाव अधिकारियों द्वारा खराब ईवीएम में वोट डलवाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 153 पर ईवीएम खराब होने को लेकर मुस्लिम महिलाओं की ओर से हंगामा करने की घटना सामने आई है. महिलाओं ने पुलिस पर धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप भी लगया है. वहीं, लोगों ने कहा कि बूथ पर सुबह से ही ईवीएम खराब है. महिलाओं ने कहना है कि मतदान कर्मी भी इसपर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं. पुलिस बिना वोट डाले जाने को कह रहे हैं. बलिया में 11 बजे तक 27.81 फीसदी मतदान हुआ है. देखें वीडियो…
बलिया में अधिकारियों द्वारा खराब ईवीएम में वोट डलवाया जा रहा है, शिकायत करने पर महिला को पुलिस ने धक्के मारकर बाहर कर दिया, अधिकारियों की मिलीभगत से चुनाव में हो रहा धांधली का प्रयास।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmballia pic.twitter.com/vDuQDi1FvH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 1, 2024