जुबिली न्यूज़ डेस्क।
बलिया के डीएम भवानी सिंह के खिलाफ मुहीम छेड़े लोगों से उन्होंने माफ़ी मांगी है। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में एक पत्र लिखकर माफ़ी मांगी है।
दरअसल बलिया के डीएम भवानी सिंह को दलितों के कपड़ों और जूतों पर कमेंट करने भारी पड़ गया। सूट-बूट पर कमेंट करने के कारण डीएम को #ShoesForTheDM हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
देश-विदेश से लोग जूते और महंगी घड़िया के फोटो के साथ उन्हें टेग कर रहे है। साथ ही डीएम भवानी सिंह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ट्रोल हो चुके है।
ये है मामला
बता दें कि बलिया के एक स्कूल में दलित छात्रों को अलग बिठाकर केले के पत्ते में मिड डे मील परोसने के वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद दलित कार्यकर्ताओं का एक दल उनसे मामले की जांच कराने की मांग करने पहुंचा।
इस पर डीएम ने उन पर टिप्पणी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि 25 लाख की गाड़ी और महंगे जूते पहनकर सफेदपोश आए हैं। लेकिन डीएम को मामले को हल्के में लेना और कमेंट करना भारी पड़ गया।
यह भी पढ़ें : रानू मंडल ने इस बॉलीवुड एक्टर को लेकर किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें : दिल्ली में क्यों एकत्रित हुए यूपी के विभिन्न संघटनो के लोग ?