स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय जनता पाटी के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है। उनके विवादित बयान से बीजेपी भी हैरान रहती है। हाल में उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को असुर और ठग बताया था और अखिलेश को कसाई कह कर बुलाया था। उनके इस बयान को लेकर यूपी में जुबानी जंग तेज हो गई थी। अब सुरेंद्र सिंह का एक और बयान अचानक से मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।
उन्होंने कल डॉक्टरों को शैतान और पत्रकारों को दलाल करार दिया है। सवाल यह है कि मोदी के कहने के बावजूद बीजेपी के सांसद और विधायक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मोदी जब सत्ता पर दोबारा काबिज हुए तो उन्होंने पार्टी से साफ कहा था कि नेताओं को अपनी भाषा पर कट्रोल रखना चाहिए लेकिन हाल में बीजेपी के नेताओं पर इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिल रहा है।
अभी हाल में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने सरेआम कानून को अपने हाथ में लेते हुए बल्ले से अफसरों की पिटाई की थी। इसके बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। अब बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह की जुबान लगातार बेकाबू होती नजर आ रही है। डॉक्टर डे पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने सरकारी डॉक्टरों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग शैतान की तरह होते है, जो गरीबों का इलाज नहीं करते हैं।
कहा कि सरकारी डॉक्टर शैतान की तरह होते हैं, जो गरीबों की सेवा नहीं करते। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर मरीजों से मोलभाव करते हैं और वे शैतान बन गए हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें सद्बुद्धि दें।
इतना ही नहीं डॉक्टरों के बाद पत्रकारों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये पत्रकार अच्छे लेख नहीं प्रकाशित करते और केवल भगवान ही जानता है कि वे समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं। कुल मिलाकर उनके बयान को लेकर यूपी में पत्रकारों और डॉक्टरों को गुस्सा आ सकता है। अब देखना होगा कि इस पर कोई एक्शन लिया जाता है कि नहीं।