जुबिली न्यूज डेस्क
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे अपने बयानों से महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ाए हुए हैं। कभी वह योगी की तारीफ कर उद्धव सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो कभी सीधे चुनौती दे रहे हैं।
वहीं शिवसेना भी मनसे प्रमुख राजठाकरे को जवाब देने में पीछे नहीं है। इसी कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत ने मनसे प्रमुख पर बड़ा आरोप लगाया है।
राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, मनसे प्रमुख को बाल ठाकरे और उनकी विरासत की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, “राज ठाकरे की गद्दारी से बाला साहब दु:खी होंगे।”
दरअसल राज ठाकरे औरंगाबाद में बड़ी रैली करने वाले हैं। वह खुद को हिंदुत्व का पोस्टर बॉय बताने की कोशिश में जुटे हैं।
शिवसेना सांसद राउत ने कहा, राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान किया था और आज वे बीजेपी को अच्छा बता रहे हैं।
उन्होंने कहा, “भगवा कपड़ा पहनकर घूमने वाला ये आदमी कौन है? वो गंजा आदमी कौन है? … इस तरह की भाषा बोलने वाले (राज ठाकरे) अयोध्या जा रहे हैं।”
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, वे देखना चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ राज ठाकरे का किस तरह से स्वागत करते हैं।
यह भी पढ़ें : अंडर-19 , 23 क्रिकेट ट्रायल इस दिन होगा , CAL ने जारी की डेट
यह भी पढ़ें : बिजली कटौती को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अटैच की 7 करोड़ की संपत्ति
राज ठाकरे पर हमला करते हुए राउत ने कहा, “ये आज हिंदुत्ववादी बन गए हैं जिन्होंने सीएम योगी के भगवा वस्त्र का अपमान किया था। हमें हिंदुत्व सिखाने की बात करते हैं। अधिक बात करूंगा तो आपका बाहर निकलना मुश्किल होगा।”
रैली को 16 शर्तों के साथ मिली मंजूरी
मनसे प्रमुख और शिवसेना के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच, राज ठाकरे 1 मई को औरंगाबाद में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं, जिसके लिए प्रशासन 16 शर्तों के साथ मंजूरी दी है।
वहीं आज राज ठाकरे ने शंभाजी महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे अपने काफिले के साथ औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए। राज ठाकरे के काफिले में करीब 150 वाहन हैं।
यह भी पढ़ें : श्वेता सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आईं बेटियां, बताया क्यों हुई मां की हत्या
यह भी पढ़ें : राज्य कर्मचारियों के हक़ में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : जानिए, 100 रुपए के पेट्रोल में आप कितना टैक्स देते हैं?