जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में हिजाब का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। मामला अब और आगे तब बढ़ गया जब कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 साल के युवक को मौत के घाट के उतार दिया गया।
इसके बाद यहां पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक ने हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखा था और फिर उसकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद हिंसा को रोकने के लिए वहां पर धारा 144 लगा दी गई है।
मारे गए युवक का नाम हर्ष बताया जा रहा है और वह बजरंगदल का कार्यकर्ता था। स्थिति को देखनते हुए राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने जिले के स्कूल एवं कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि 4 से 5 युवकों ने हर्ष की हत्या की है। हालांकि स्थिती पूरी तरह से काबू में है और इस युवक की हत्या के पीछे किसका हाथ अभी तक ये बात सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों में काफी गुस्सा है और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं जिले के सीगेहट्टी इलाके में कई लोगों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी, जिन्हें बुझाने का काम जारी है।
बता दें कि कर्नाटक में हिजाब पर शुरु हुआ विवाद अब भारत की सीमा पार कर चुका है। पाकिस्तान के बाद अब अमेरिका से हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया आई है। अब तक इस मामले में राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है।
कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में न आने देने के बाद ये मामला तूल पकड़ता गया। अब यह विवाद कर्नाटक समेत कई राज्यों में पहुंच गया है।
मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं 6 छात्राओं ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में इसे चुनौती दी, जिस पर सुनवाई जारी है।