जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के वसई विरार में जमकर हंगामा हुआ है. यहां बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि एक होटल में जब ये झगड़ा हुआ, उस वक्त बीजेपी नेता विनोद तावड़े और नालासोपारा के बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. पूरी घटना विरार ईस्ट मनवेलपाड़ा के विवांत होटल में हुई.
बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े की गाड़ी की जांच करने की मांग की है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. विपक्ष मामले को लेकर बीजेपी को घेरने में लगा है. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर कल वोटिंग होने वाली है.
मीडिया संस्थान ने इस हंगामे का एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी है कि पालघर ज़िले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर खूब हंगामा किया.
खबरों की माने तो बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर कुछ फुटेज में विनोद तावड़े को भीड़ से घिरा देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-सफल लोकतंत्र के लिए जरूरी हैं राजनीति में शुचिता और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया
हंगामे के बाद विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, “नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. वहां पर चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में बताने के लिए मैं पहुंचा था. सामने वाले हमारे मित्र पार्टी के लोगों(क्षितिज ठाकुर) को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग, पुलिस इसकी जांच कर ले. सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए. फिर भी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, ये मेरा मानना है.”