जुबिली स्पेशल डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना से मौत की खबर है।
बताया जा रहा है कि कोरोना होने के बाद उनको दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब कोरोना से अब उनके निधन की बात सामने आ रही है। तिहाड़ जेल के आईजी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
बता दें कि सुबह से ही बाहुबली नेता की मौत की खबरों को लेकर तमाम तरह की बात सामने आ रही थी। इसी बीच तिहाड़ जेल के आईजी संदीप गोयल ने आरजेडी पूर्व सांसद की मौत की खबरों को सच बताया है. हालांकि, सुबह उन्होंने खुद ही इस बात को गलत बताया था।
शहाबुद्दीन की मौत पर राष्ट्रीय जनता दल में शोक की लहर् है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और लिखा है कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है.
ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.”
ये भी पढ़े: जस्टिस चंद्रचूड़ ने भरी अदालत में कहा, हमें भी आ रही हैं लोगों के रोने की आवाजें
ये भी पढ़े: अब अमेरिका ने भी भारत से यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
ये भी पढ़े: गुजरात के भरूच में आग लगने से 18 कोरोना मरीजों की मौत
ये भी पढ़े: कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च
ये भी पढ़े: बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 1, 2021
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1388399648969158656?s=20
बता दे कि भारत में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,11,835 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 68,813, दिल्ली में 16,148, कर्नाटक में 15,523, तमिलनाडु में 14,046, उत्तर प्रदेश में 12,570, पश्चिम बंगाल में 11,344, पंजाब में 9022 और छत्तीसगढ़ में 8581 लोगों की मौत हुई है।