न्यूज़ डेस्क
मनामा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान बहरीन सरकार ने यहां जेल में सजा काट रहे 250 भारतीय कैदियों को शाही माफी दे दी। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कैदियों की शाही माफी दी जाने पर बहरीन के नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि भी की है। विदित प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के दौरान बहरीन आए थे।
In a kind and humanitarian gesture, the Government of Bahrain has pardoned 250 Indians serving sentences in Bahrain.
PM @narendramodi thanks the Bahrain Government for the Royal Pardon.
— PMO India (@PMOIndia) August 25, 2019
ये भी पढ़े: पूर्व राष्ट्रपति ने कहा- GST लागू होने के बाद बढ़े कॉरपोरेट घोटाले
The Prime Minister has specially thanked the King of Bahrain and the entire Royal Family for their kindness and compassionate decision.
— PMO India (@PMOIndia) August 25, 2019
उन्होंने पहली बार बहरीन का दौरा किया है। प्रधानमंत्री ने यहां अपने समकक्ष प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद दोनों देशों ने संस्कृति, अंतरिक्ष, सौर ऊर्जा और रूपे कार्ड जारी करने से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।