Monday - 11 November 2024 - 2:21 PM

शूटिंग प्रतियोगिता में बागपत की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में चल रहे 44 वी स्माल बोर शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर सेंटर फायर चैंपियनशिप मैं बागपत की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

इसी क्रम में मेरठ ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर और आगरा की टीम ने तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता| 26 सितंबर से शुरू हुए इस स्माल बोर राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के चौथे दिन आज पहला परिणाम आया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश आईपीएस रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान करके किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देते हुए हौसला अफजाई किया और निरंतर अभ्यास व प्रयास करते हुए आगे बढ़ने की बात कही| इस अवसर पर यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव  जी.एस. सिंह, कोषाध्यक्ष  शिवेंद्र मोहन, मीडिया प्रभारी विक्रम राय, संयुक्त सचिव  सत्येंद्र कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने शूटिंग रेंज का भ्रमण कर शूटिंग खेल के सारे इवेंट्स के बारे में जानकारी हासिल की और खुद भी टारगेट पर निशाना साधा| उन्होंने एसोसिएशन को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

आज जारी हुए परिणाम के अनुसार 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल मैन इंडिविजुअल में युवराज चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता, सचिन मलिक ने रजत पदक जीता और गौरव शर्मा तीसरे स्थान पर कांस्य पदक विजेता बने।

25 मीटर पिस्टल चैंपियनशिप वूमेन इंडिविजुअल मैं गाजियाबाद की सौम्या ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया, शिवानी चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल और वत्सला अग्रवाल ने कांस्य पदक जीत कर तीसरा स्थान हासिल किया।

25 मीटर जूनियर मैन इंडिविजुअल में पीयूष प्रजापति ने स्वर्ण पदक, दीपक साहनी ने सिल्वर मेडल और युवराज चौधरी ने कांस्य पदक जीता।
25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला वर्ग में पहले स्थान पर रही सौम्या ध्यानी, दूसरे स्थान पर आंचल विहान और तीसरे स्थान पर अनुष्का मिश्रा रही।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com