जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदरपाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। बग्गा की गिरफ्तारी के बाद खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।
बग्गा को गिरफ्तार कर पंजाब ले जा रही पुलिस के काफिले को को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक लिया। काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें : VIDEO: लड़की ने की हिंदू युवक से शादी तो परिजनों ने बीच सड़क पर लड़के को बेरहमी से मारा डाला
यह भी पढ़ें : मंडप में जयमाल के वक्त दुल्हन ने किया शादी से इनकार क्योंकि…
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने BJP नेता बग्गा को क्यों गिरफ्तार किया?
दरअसल भाजपा नेता बग्गा को गिरफ्तार करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। यह मामला पंजाब पुलिस के उन जवानों पर किया गया है जो बीजेपी नेता बग्गा को गिरफ्तार करने आए थे।
तजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस उन्हें मोहाली लेकर जा रही थी, लेकिन पंजाब पुलिस के काफिले को कुरुक्षेत्र के पास हरियाणा पुलिस ने रोक लिया।
हरियाणा पुलिस का कहना था कि दिल्ली पुलिस के निर्देश पर पंजाब पुलिस को रोका गया है। कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस की टीम से पूछताछ की गई।
वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “उनको वेरिफिकेशन करना है और कर लेने दीजिए।”
भाजपा नेता बग्गा के पिता द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास वीडियो फुटेज उपलब्ध है, जिसके जरिए सत्यता की पुष्टि हो जायेगी।
बग्गा की की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल बदले की राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने बग्गा का अपहरण किया है। पार्टी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने गैरकानूनी काम किया है।
यह भी पढ़ें : शिवपाल को लेकर अखिलेश का बदला सुर, दी ये सलाह
यह भी पढ़ें : शाबाश अंकिता : तुमने कर दिखाया, सब्जी के ठेले से सिविल जज तक का सफर
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें