Friday - 25 October 2024 - 6:24 PM

जया किशोरी से शादी करने वाले हैं बागेश्‍वर महाराज? जानें क्या है सच

जुबिली न्यूज डेस्क

छतरपुर के बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इन दिनों काफी चर्चा में है. शास्‍त्री को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसी विवादों के बीच एक और मामला सामने आया है. अब शादी को लेकर सवाल खड़े हो गए है. जिसको लेकर कृष्‍ण शास्‍त्री ने खुद मीडिया को दी एक इंटरव्‍यू सच्चाई बताई है.

क्‍या सच में जया किशोरी से शादी करने जा रहे हैं? दोनों की शादी की बात सोशल मीडिया में वायरल है. एक इंटरव्‍यू में धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने इसकी सच्‍चाई बताई. बता दें कि धीरेंद्र शास्‍त्री इन दिनों अपने दिव्‍य दरबार को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं जया किशोरी मशहूर मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं.

कृष्‍ण शास्‍त्री ने सच्‍चाई बताई

बागेश्‍वर धाम के चर्चित पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री क्‍या सच में शादी करने जा रहे हैं? क्‍या धीरेंद्र शास्‍त्री मशहूर मोटिवेशनल स्‍पीकर और कथावाचक जया किशोरी संग सात फेरे लेने जा रहे हैं? दरअसल, सोशल मीडिया में इस तरह की बातें चल रही हैं कि दोनों कथावाचक शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक निजी मीडिया संस्‍थान को दिए इंटरव्‍यू में धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने खुद इस बात की सच्‍चाई बताई है.

बता दे कि धीरेंद्र शास्‍त्री से कई बार उनकी शादी को लेकर सवाल किए जा चुके हैं, जिसका उन्‍होंने खुलकर जवाब दिया है. जया किशोरी संग शादी की बात को उन्‍होंने सिरे से खारिज किया है. दरअसल, धीरेंद्र शास्‍त्री और जया किशोरी की शादी की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर खूब चली हैं.

शादी की बात ने मचाई हलचल

जया किशोरी संग शादी की अफवाहों का जवाब देते हुए धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने इसे मिथ्‍या बताया. उन्‍होंने कहा, ‘यह गलत और मिथ्‍या है. हमारा ऐसा कोई भाव नहीं है. कोई उनकी आलोचना कर रहा है तो कोई उनके काम की सराहना भी कर रहा है. छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा काम तो जादूगर करते हैं. हालांकि, उनको मानने वालों की संख्‍या लाखों में हैं. अब जया किशोरी संग उनकी शादी की वायरल खबरों ने हलचल मचा दी है.

ये भी पढ़ें-ओवैसी का सरकार से सवाल-गोडसे की फिल्म भी बैन करेंगे PM ?

जब नाम होता है तो बदनामी जुड़ जाती है

जया किशोरी के साथ शादी की बात पर धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने कहा, ‘इस अफवाह से हम बहुत आक्रोशित हुए थे. हमने एक लिखित बयान भी जारी किया था कि एक्‍शन लेंगे. जब नाम होता है तो बदनामी तो पीछे जुड़ ही जाती है.’ पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने महज 26 वर्ष की उम्र में काफी शोहरत और नाम हासिल कर लिया है. देश के अलावा विदेशों में भी उनकी चर्चा होने लगी है.

ये भी पढ़ें-ओवैसी का सरकार से सवाल-गोडसे की फिल्म भी बैन करेंगे PM ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com