जुबिली न्यूज़ डेस्क
साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी निराशाजनक बीता था। पिछले साल कोरोना महामारी के दस्तक देते है बॉलीवुड ने अपने कई महान सितारों को खो दिया था,जिसकी याद एक बार फिर ताजा हो गई है।
दरअसल 74 वें बाफ्टा अवार्ड्स में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान और ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट दिया गया।जिसको देख कर एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस इमोशनल हो गये और अपनी ख़ुशी जाहिर की।
74 वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स शो के इन मेमोरियम सेगमेंट में बीती रात समारोह के दौरान दोनों एक्टर्स को श्रद्धांजलि दी गई। दोनों अभिनेताओं का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था। इस उपलक्ष्य में इमोशनल फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।
बाफ्टा के इरफान खान को सम्मानित करने पर दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये देखकर बहुत बुरा लग रहा है कि शानदार अभिनेता इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने लंचबॉक्स में बहुत शानदार अभिनय किया था।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बाफ्टा में दोनों स्टार्स को इन मेमोरियम सेगमेंट में देखकर मेरा दिल दुखी हो गया।’
#Bolllywood actors #RishiKapoor and #IrrfanKhan were among late screen icons who were given tributes at the 74th British Academy for Film and Television Arts (BAFTA) awards.#BaftaAwards2021 #BAFTA2021 pic.twitter.com/W8qsD0S309
— Farooq Ahmad (@AhmadFarooqa) April 12, 2021
#BAFTA pays tribute to actors like #IrrfanKhan, #RishiKapoor and #ChadwickBoseman in their ‘In Memorium’ segment pic.twitter.com/ViEw8gBdRn
— Bollywood Buzz (@CricBollyBuzz) April 12, 2021
गौरतलब है कि साल 2020 में 29 अप्रैल को इरफान खान का इंतकाल हो गया था। वह 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन के एक दिन बाद ही ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़े : OH NO ! इस बड़े स्टार को कोरोना ने निगला
ये भी पढ़े : इस एक्ट्रेस की ये तस्वीर इतनी HOT है कि बस देखते रहोगे
इसके अलावा जॉर्ज सेगल, बारबरा विंडसर, ओलिविया डी हैविलैंड, सीन कॉनरी, यापेत कोत्तो, क्रिस्टोफर प्लमर, चैडविक बोसमैन, एलन पार्कर, मैक्स वॉन सिडो और किर्क डगलस को भी समारोह में श्रद्धांजलि दी गई। वहीं दूसरी तरफ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ एक्ट्रेस की Diana Rigg को याद ना किये जाने पर कई यूजर्स ने नाराजगी भी जताई।