जुबिली न्यूज डेस्क
सिंगर व रैपर बादशाह अक्सर अपने गानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। बादशाह के गानें हिट होते हैं और खूब ट्रेंड भी करते हैं, जिसके लिए उन्हे फैंस का खुब प्यार मिलता है। ऐसे में एक बार फिर बादशाह चर्चा में हैं लेकिन इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि बीते एक साल से वो पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में हैं। जिसके साथ जुड़ रहा है बादशाह का नाम। आइए जानते हैं कौन हैं ईशा रिखी….
कैसे हुई पहली मुलाकात
बता दें कि ईशा और बादशाह के बारे में अभी तक अधिक लोगों को नहीं पता है। हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने परिवार को रिलेशनशिप के बारे में बता दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह और ईशा की मुलाकात एक कॉमन दोस्त की पार्टी में हुई थी। फिल्मों और म्यूजिक के सेम टेस्ट के चलते जल्दी ही दोनों दोस्त बन गए और फिर रिलेशनशिप में आ गए। कहा जा रहा है कि दोनों बीते एक साल से रिलेशनशिप में हैं।
जानिए कौन हैं ईशा रिखी
ईशा रिखी एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं, और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। ईशा रिखी के फोटोज पर फैन्स उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ करते हैं। ईशा रिखी ने साल 2013 में फिल्म जट बॉयज पुत जट्टा दे से डेब्यू किया था। ईशा रिखी पंजाबी सिनेमा के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। बता दें कि ईशा ने बॉलीवुड में भी काम किया है और फिल्म नवाबजादे से डेब्यू किया था। फिल्मों के अलावा ईशा रिखी कई म्यूजिक वीडियोज में भी जलवा बिखेर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-करवा चौथ पर मुस्लिम कलाकार से मेहंदी न लगवाएं हिंदू महिलाएं-BJP विधायक
जैस्मिन से टूटा बादशाह का रिश्ता
गौरतलब है कि बादशाह की शादी जैस्मिन से हुई थी लेकिन करीब दो साल पहले लॉकडाउन के वक्त उनके रिश्ते में दरार की खबरें सामने आई थीं। बता दें कि बादशाहऔर जैस्मिन की एक बेटी है, जिसका नाम जेस्मी ग्रेस मसीह सिंह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड काल के बाद जैस्मिन, बेटी के साथ लंदन शिफ्ट हो गई हैं।
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव आज नहीं करेंगे किसी से भी मुलाकात, इसके पीछे है ये वजह