न्यूज डेस्क
बीजेपी में कुछ नेता ऐसे है जिनका विवादों से चोली-दामन का रिश्ता है। दरअसल उन्हें विवाद में रहना पंसद है। चर्चा में आने के लिए वह अक्सर मौका देखकर विवादित बयान देकर माहौल गर्मा देते हैं। वह विवादित बयान देकर खुद तो चर्चा में आ जाते हैं लेकिन पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं।
बीजेपी के विवादित बयान देने वाले नेताओं की फेहरिश्त में अबकी बार मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सांसद जर्नादन मिश्रा शाामिल हो गए हैं। सांसद मिश्रा का भी विवादों से पुराना नाता है। सांसद मिश्रा के किसानों से कर्ज वसूली को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी सांसद मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि यदि कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसके हाथ तोड़ देंगे, गला दबाकर मार देंगे।
गौरतलब है कि सांसद जर्नादन मिश्रा ने यह बयान सोमवार को बीजेपी की ओर से हो रहे किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान दिया।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मजबूती के साथ प्रदेश के किसानों के साथ खड़े हैं।
मालूम हो कि जनार्दन मिश्रा पहले भी ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं। रीवा सीट से वह दो बार चुनाव जीते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 और 2019 में टिकट दिया था। मिश्रा ने रीवा के कार्यक्रम में कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश में विभाजन और विनाश की राजनीति कर रही है।
यह भी पढ़ें : ‘गोमांस खाने वाले, कुत्ते का मांस भी खाएं’
यह भी पढ़ें :निर्भया कांड : आरोपियों को फांसी देने की तैयारी शुरु