न्यूज डेस्क
नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध- प्रदर्शन जारी है। फिलहाल इसको लेकर बीजेपी असहज हो गई है। सीएए को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए बीजेपी की कुछ सहयोगी पार्टियां भी नाराज हो गई हैं। अब आलम यह है कि इस मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं को जवाब नहीं सूझ रहा। अब बीजेपी नेता धमकी पर उतारू हो गए हैं। कई बीजेपी नेता सीएए का विरोध कर रहे लोगों को धमकी दे चुके हैं। इसी कड़ी में हरियाणा में बीजेपी के एक विधायक ने एक विशेष समुदाय पर निशाना साधा है।
हरियाणा में कैथल के बीजेपी विधायक लीला राम गुज्जर ने एक समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, उनका ‘सफाया’ एक घंटे में किया जा सकता है।
विधायक गुज्जर ने यह बातें नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस मौके पर गुज्जर ने कहा, ”आज का हिंदुस्तान जवाहरलाल नेहरू का नहीं है। आज का हिंदुस्तान गांधी वाला हिंदुस्तान नहीं है। आज का हिंदुस्तान नरेंद्र मोदी जी का। मियां जी, अब यह हिंदुस्तान नरेंद्र मोदी जी का है। अगर इशारा हो गया न तो एक घंटे में सफाया कर देंगे।”
विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक लीला राम गुज्जर संशोधित नागरिकता कानून का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने यह पहल की है।
विधायक ने कहा, ”अगर मुसलमान यह सोचते हैं कि उन्हें देश से निकालने के लिए यह षड्यंत्र है तो ऐसा उस कानून में कुछ भी नहीं है, लेकिन जिन्होंने अवैध तरीके से देश में प्रवेश किया है, उन्हें निश्चित तौर पर जाना होगा।”
मालूम हो कि अक्टूबर 2019 के दौरान हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में लीला राम गुज्जर ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को कैथल सीट से हराया था।
बीजेपी विधायक ने कहा, ”मैं यहां लोगों से कहना चाहता हूं कि आज यह भारत मनमोहन सिंह, जवाहरलाल नेहरू या गांधी का नहीं है, बल्कि मोदी जी और अमित शाह का भारत है।”
यह भी पढ़ें : मोदी-शाह की बातों पर देश भरोसा क्यों नहीं कर रहा ?
यह भी पढ़ें : ‘अटल जी से भी कुछ सीखे बीजेपी के नए कर्ताधर्ता’