न्यूज डेस्क
नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों, बुद्धजीवियों के साथ-साथ आम आदमी इसके विरोध में सड़क पर है और बीजेपी के नेता इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस विरोध के बीच कर्नाटक के मंत्री सी.टी. रवि ने विरोध कर रहे अल्पसंख्यकों को चेतावनी देते हुए विवादित बयान दिया है।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मंत्री सी.टी. रवि ने 19 दिसंबर को कहा कि ‘अगर बहुसंख्यकों ने अपना धैर्य खो दिया तो गोधरा की तरह दंगे दोबारा हो सकते हैं।’
दरअसल मंत्री सी.टी. रवि का एक वीडियो सामने आया है। वीडिया में वह मीडिया से कह रहे हैं कि ‘अगर आप यह भूल गए हैं कि जब बहुसंख्यक अपना धैर्य खो देते हैं तो क्या होता है…तो आप जरा पीछे मुड़ कर देखिए और याद करिए की गोधरा के बाद क्या हुआ…बहुसंख्यक इसे दोहराने के काबिल अभी भी हैं…हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें।’
"If you've forgotten about what happens when the majority loses patience, just look back at what happened after Godhra. The majority here is capable of repeating it. Don't test our patience" ~ @CTRavi_BJP , @BJP4Karnataka minister. Zero shame! pic.twitter.com/vY0iJbQ6Ri
— Amra kara? (@mirrorforyou3) December 19, 2019
सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन से नाराज सी. टी. रवि ने कहा कि ‘हम देख रहे हैं कि आप किस तरह सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और राज्य में आग लगा रहे हैं। हमारा धैर्य हमारी कमजोरी नहीं है।’
मंत्री के इस बयान के बाद विपक्षी दल हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता व गांधीनगर से विधायक दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कर्नाटक के पर्यटन मंत्री ने उकसाने वाला बयान दिया है। उन्होंने खुलेआम धमकी दी है। एक संवैधानिक पद पर होते हुए मंत्री को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस मामले में पुलिस को तुरंत उनके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों सांसद ने चूमा शहीद पुलिसकर्मी का जूता
यह भी पढ़ें : इस तरह से शुरु हुई लखनऊ में हिंसा की कहानी