Wednesday - 30 October 2024 - 2:13 AM

बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, कहा- मुझे कोरोना हुआ तो सीएम ममता को लगा…

जुबिली न्यूज डेस्क

बीजेपी नेताओं का प्रिय शगल है विवादित बयान देना। यूपी हो या कर्नाटक, एमपी हो गया पश्चिम बंगाल। सभी राज्यों में अक्सर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान सामने आ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल में आया है।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता अनुपम हाजरा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया है।

बंगाल से बीजेपी के नए राष्ट्रीय सचिव बने हाजरा ने कहा कि अगर उन्हें घातक कोविड-19 हुआ तो वह सीएम ममता को गले लगा लेंगे।

यह भी पढ़ें : औषधीय गुणों वाले गांजे पर इतना हंगामा क्यों?

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान : विपक्षी दलों के निशाने पर सेना

यह भी पढ़ें :  पश्चिम बंगाल में नया नहीं है राज्यपाल और सरकार का टकराव

इस मामले में हाजरा के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई है। शिकायत राज्य में सत्ताधारी टीएमसी की रिफ्यूजी सेल ने ये कहते हुए दर्ज करवाई है कि बीजेपी नेता ने एक महिला और राज्य की प्रमुख के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।

यह भी पढ़ें : अभिभावकों को ऑनलाइन क्लास से क्यों लग रहा है डर ?

यह भी पढ़ें : रेलवे ने जितना कमाया नहीं उससे ज्यादा किया खर्च – CAG

शिकायत में सार्वजनिक पटल की महिला की छवि खराब करने के लिए बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। साथ में यह भी कहा गया कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर शिकायतकर्ता की भावनाओं को आहत किया है। मामले में दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।

 हाजरा ने रविवार को सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अगर किसी दिन मुझे कोरोना वायरस हो गया तो मैं सीएम ममता बनर्जी के पास जाऊंगा और उन्हें गले लगा लूंगा। तभी वो उन लोगों को दर्द समझेंगी जिन्होंने इस बीमारी का सामना किया है और महामारी के दौरान करीबी और प्रियजनों को खो दिया।’ 

इधर खुद के खिलाफ शिकायत पर हाजरा की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया में बताया कि वो आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

वहीं अनुपम हाजरा के बयान पर बीजेपी ने दूरी बना ली है। भाजपा के नए उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को सावधानी से अपनी बात रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :  इन संस्थानों के स्टाफ की सैलरी काट पीएम केयर फंड में पहुंचाए गए 205 करोड़ रुपए 

यह भी पढ़ें : जे.पी.नड्डा की नयी टीम बदलती बीजेपी की साफ़ तस्वीर 

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर

उल्लेखनीय है कि हाजरा बोलपुर से टीएमसी के सांसद रह चुके हैं। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाल दिया गया था।  हाजरा जनवरी, 2019 में  भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने मार्च 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें जादवपुर से टिकट दिया लेकिन वह हार गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com