जुबिली स्पेशल डेस्क
साल 2020 अब खत्म होने जा रहा है। हालांकि यह साल बेहद खराब साबित हुआ है। कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। कोरोना का कहर पहले चीन पर टूटा इसके बाद अन्य देशों में इसका असर देखने को मिला।
आलम तो यह है कि पूरे विश्व में कोरोना की वजह से लोगों की जान रोज जा रही है। इस वजह से यह साल हर लिहाज से बुरा साबित हुआ है। दरअसर कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी तबाह हो रही है तो दूसरी ओर बॉलीवुड में भी कई मौकों पर मातम देखने को मिला है।
ऋषि कपूर और इरफान खान की मौत से पूरा बॉलीवुड सहम गया था। इसके बाद कई बड़े सितारों ने अचानक से दुनिया छोड़ी है। अब इसी कड़ी में एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
रविवार को हिंदी और मराठी फिल्मों के वरिष्ठ कलाकार रवि पटवर्धन का निधन हो गया। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई थी और उनको सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी।
आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। हांलांकि अस्पताल में उनकी सेहत में कुछ सुधार नहीं हुआ। रविवार सुबह अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 83 साल के थे।
ये भी पढ़े: ‘पार्सल’ बताएगा धरती पर कैसे आया जीवन
ये भी पढ़े: सिडनी T-20: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी ऑस्ट्रेलिया
हालांकि मार्च में इसी तरह की शिकायत थी लेकिन इलाज के बाद रवि पटवर्धन ठीक हो गए थे। रवि पटवर्धन मराठी फिल्मों के जाने-माने चेहरे थे। पटवर्धन ने 200 से ज्यादा फिल्में और 150 से ज्यादा ड्रामा किए।
उन्होंने आखिरी बार एक मराठी टीवी सीरियल में दादा का रोल अदा किया था। इसके अलावा फिल्मों में वो ज्यादातर पिता, दादा, पुलिस के रोल में नजर आए। उनके निधन की खबर से मराठी सिनेमा और बॉलीवुड में शोक की लहर है।
ये भी पढ़े: नए साल में इन 54 IPS अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन
ये भी पढ़े: विकास दुबे कांड : आखिर क्यों महाकाल मंदिर का माली और गार्ड नहीं जुटा पा रहे इनाम राशि लेने की हिम्मत