न्यूज़ डेस्क।
प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ एक बच्चा की दो तस्वीरें साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘बहुत ही खास दोस्त आज संसद में मुझसे मिलने आया।” प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीर में बच्चा काफी खुश दिख रहा है।
इस तस्वीर के जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि यह बच्चा कौन है। लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। बता दें कि बच्चा मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया का पोता है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पहले भी बच्चों को प्यार करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहे हैं। बच्चों का कान पकड़े हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही है। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के परिवार संग भी तस्वीर साझा की थी। इसमें पीएम बच्चे का कान पकड़े नजर आए थे।
प्रधानमंत्री की जापान दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें वह एक छोटे बच्चे के कान खींचते हुए नज़र आए थे। वहीं एक बार जब पीएम मोदी दिल्ली की मेट्रो में सफर करते नज़र आए तो भी उन्होंने पास में बैठे बच्चे के कान खींचे थे, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
पीएम मोदी की ये तस्वीरें ट्विटर पर शेयर हुईं तो लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया। एक ओर जहां यूजर्स ने इसे ‘क्यूट’ बताया। वहीं बहुत से यूजर्स ने इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जोड़कर मीम्स बना दिए।
यह भी पढ़ें : पेटीएम मुहैया करायेगी इंस्टेंट लोन, इन्हें मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें : बीजेपी के हिन्दू-प्रेम को ममता बनर्जी क्यों दे रही हैं चुनौती
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रम्प औसतन दिन भर में 12 बार झूठ बोलते हैं