उन्होंने कहा है कि पार्टी संग मेरे कुछ मतभेद थे. ..वो बातें चुनाव से पहले ही सभी के सामने आ चुकी थीं..हार के लिए मैं भी जिम्मेदारी लेता हूं,लेकिन दूसरे नेता भी जिम्मेदार हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। दरअसल बाबुल सुप्रियो ने अब राजनीति से तौबा कर ली है और इससे संन्यास लेने का बड़ा ऐलान कर दिया है।
उन्होंने राजनीति को अलविदा कहते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी है और इस पोस्ट के माध्यम से अपना पक्ष रखा है। उनके पोस्ट में कहा गया है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे।
बता दें कि हाल में मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था और इसमें काफी बड़ा बदलाव हुआ है। इसके साथ मोदी के नये मंत्रिमंडल विस्तार में बाबुल सुप्रिया को मौका नहीं दिया गया है।
अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है। अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं।
हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया है कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे। अंत में उन्होंने लिखा है कि उनके इस फैसले को वो समझ जाएंगे।
उन्होंने कहा है कि पार्टी संग मेरे कुछ मतभेद थे. वो बातें चुनाव से पहले ही सभी के सामने आ चुकी थीं। हार के लिए मैं भी जिम्मेदारी लेता हूं,लेकिन दूसरे नेता भी जिम्मेदार हैं।
बता दें काफी दिनों से पार्टी में उनकी भूमिका काफी होती नजर आ रही थी। इसके बाद कहा जाने लगा कि आने वाले समय में वो राजनीति से किनारा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कौन बनेगा जदयू का अगला अध्यक्ष?
यह भी पढ़ें : जयंती विशेष : मुंशी प्रेमचंद भी कोई लेखक हैं
यह भी पढ़ें : सावधान! हर तीन में से एक की जान तक ले सकता है कोरोना का नया स्ट्रेन
इसके साथ अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सारे सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही तमाम विवादों पर भी बाबुल ने विस्तार से इस पोस्ट में अपनी बात रखने की कोशिश की है।
बाबुल सुप्रियो ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि वो पार्टी छोडऩे चाहते थे और पहले इसका मन भी बना लिया था। अब राजनीति में नहीं रहना है। लेकिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोकने की वजह से उन्होंने अपने उस फैसले को हर बार वापस लिया।
लेकिन अब क्योंकि उनके कुछ नेताओं संग मतभेद होने शुरू हो गए थे और तमाम विवाद भी जनता के सामने आ रहे थे, ऐसे में उन्होंने राजनीति छोडऩे का फैसला ले लिया।