लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल को वातानुकूलित बनाने का काम जल्द शूरू होने जा रहा है। करीब 25 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य के लिए सोमवार को खेल निदेशनक डा. आरपी सिंह ने जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रणजीत सिंह को मंजूरी दे दी है।
पिछले वर्ष केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने वेटलिफ्टिंग हॉल को वातानुकूलित करने और दो गेट बनाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा पर अमल करते हुए बृजेश पाठक ने धनराशि स्वीकृत कर दी है।
इस संबंध में सोमवार को जिला संघ के सचिव रणजीत सिंह ने खेल निदेशक डा. आरपी सिंह से मुलाकात की। इस पर उन्होंने कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की। रणजीत सिंह ने बताया कि वेटलिफ्टिंग हॉल को वातानुकूलित करने से वेटलिफ्टरों के प्रदर्शन में अभूतपूर्व सुधार आएगा। साथ ही यहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि वातानुकूलित करने कार्य इसी माह के अंत तक शुरू हो जाएगा।