जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हुई फायरिंग के 24 घंटे बाद ही पहलवान और बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट की कार पर हमला होने की खबर है. यह हमला भी मेरठ में ही हुआ है. बबीता का इल्जाम है कि मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला बोला है.
24 घंटे के भीतर मेरठ में ही दो नेताओं की गाड़ियों पर हुए हमले से जिले की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी मिली है कि मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के दबथुवा गाँव में बीजेपी प्रत्याशी मनिन्दर पल सिंह के पक्ष में प्रचार करते समय उनकी गाड़ी पर राष्ट्रीय लोकदल के समर्थकों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोट आने की भी खबर है.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की है. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र चौधरी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया है.
यह भी पढ़ें : तालिबानी सज़ा का वीडियो बनाती रही भीड़
यह भी पढ़ें : चुनाव में सपा की धार कम करने के लिए बीजेपी चलने वाली है यह दांव
यह भी पढ़ें : चुनावी विमर्श से इस बार भी गायब है प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू