जुबिली स्पेशल डेस्क
चरखी दादरी। अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट अब पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय होना चाहती है। इसलिए उन्होंने खेल उपनिदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधान सचिव को भेज भी दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि वो अब पूरी तरह से राजनीति में आना चाहती है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की नेता बबीता फोगाट उपचुनाव और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक के तौर पर नजर आ सकती है। इसके लिए बहुत जल्द हरियाणा ेके सीएम मुख्खमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सकती है।
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस की नौकरी छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा था और विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वो जीत नहीं पाई थी। हालांकि अब वो पूरी तरह से राजनीति में अपना भाग्य अजमाना चाहती है। अब देखना होगा राजनीति में वो कितनी सफल हो पाती है।
International wrestler #BabitaPhogat (@BabitaPhogat), who unsuccessfully contested the 2019 assembly polls, on Wednesday resigned as the Deputy Director in #Haryana's Sports Department.
Photo: IANS (File) pic.twitter.com/HbdYiZLLSW
— IANS Tweets (@ians_india) October 7, 2020