न्यूज डेस्क
हरियाणा में विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर में होने वाले है। ऐसे में सियासी दंगल में दंगल गर्ल बबिता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी छोड़कर तगड़ा झटका दिया है। दोनों ने केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है।
इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता अनिल जैन, रामविलास शर्मा और अनिल बलूनी भी मौजूद रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद बबीता ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद कयास लगाये जा रहे है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी उनका उम्मीदवार बना सकती है।
Delhi: Wrestler Babita Phogat and her father Mahavir Singh Phogat join Bharatiya Janata Party in the presence of Union Minister Kiren Rijiju. pic.twitter.com/p4itp7hxMX
— ANI (@ANI) August 12, 2019
भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद बबीता फोगाट ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने को लेकर बीजेपी सरकार की तारीफ की थी। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को भी रिट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे मन में जरा भी कन्फ्यूजन नहीं था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं। मैं मानता हूं कि 370 से देश और कश्मीर का भला नहीं हुआ। इसे बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। वहीँ बबीता फोगाट ने अनुच्छेद 370 में किए गए हालिया बदलाव की तारीफ की थी। मोदी जी की बहुत वर्षों से फैन हूं। उनके कार्यों से प्रभावित हूं। बीजेपी में आने से पहले बबीता ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। जेजेपी में बबीता फोगाट के पिता महाबीर फोगाट स्पोर्ट विंग का चार्ज संभाल रहे थे।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने देशवाशियों को दी बकरीद पर बधाई
बता दें कि इस साल के अंत तक हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी के तहत बीजेपी अपने कुनबे को और मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए बीजेपी ने हरियाणा के नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। भूपेंद्र सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने इस बार 90 सीटों में से 75 प्लस का नारा दिया है।