जुबिली न्यूज़ डेस्क
कुछ दिनों पहले इन्टरनेट पर ‘बाबा का ढाबा’ ने वायरल होकर सनसनी फैला दी थी। अब एक बार फिर बाबा का ढाबा इन्टरनेट पर सुर्ख़ियों में बना हुआ है, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। दरअसल इस बार बाबा का ढाबा के नाम पर पैसों का हेरफेर करने की बात सामने आई है। ये हेरफेर डोनेशन के पैसों में किया गया है।
इस मामले में यू-ट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में आरोप लगाया है।उन्होंने आरोप लगाया कि दान के रूप में जो पैसा इकट्ठा किया गया था वो ‘बाबा के ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद तक नहीं पहुंचा। और ये आरोप ‘बाबा के ढाबे’ को चर्चा में लाने वाले यू-ट्यूबर गौरव वासन पर मदद के नाम पर मोटी रकम हड़पने का लगा है।
दरअसल डोनेशन के पैसे गौरव और उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट में आते थे। इसके बाद अब ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने धोखाधड़ी के खिलाफ मालवीय नगर में थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
Delhi: Kanta Prasad, owner of #BabaKaDhaba, files Police complaint against Gaurav Wasan -who first shot his video & posted it- for allegedly misappropriating funds raised to help his wife & him. He alleges cheating, mischief, criminal breach of trust, criminal conspiracy by Wasan pic.twitter.com/f1IGxwcB2e
— ANI (@ANI) November 2, 2020
कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
गौरतलब है कि अक्टूबर में ‘बाबा का ढाबा’ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में ढाबे के मालिक कांता प्रसाद को रोती आंखों से यह कहते हुए देखा गया कि कोरोना महामारी के बीच उनकी आय 100 रुपये से कम हो गयी थी।
ये भी पढ़े : जनता से ये कैसा मौका मांग बैठी मायावती
ये भी पढ़े : तेजस्वी ने तोड़ा लालू यादव का यह रिकार्ड
इस वीडियो को यू-ट्यूबर गौरव वासन ने शूट कर अपने चैनल पर अपलोड किया था और दिल्ली वालों से बुजुर्ग जोड़े की मदद करने का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से पैसे दान करके उनकी आर्थिक मदद करने के लिए भी कहा था।