जुबिली स्पेशल डेस्क
आखिरकार राजस्थान के अलवर से भाजपा के सांसद बाबा बालकनाथ ने अपनी लोकसभा की सदस्यता इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ राजस्थान के नये सीएम के तौर पर उनका नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा है।
हालांकि कल तक उनको लेकर स्थिति साफ नहीं थी लेकिन आज यानी गुरुवार को सुबह-सुबह उन्होंने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
भाजपा ने बाबा बालकनाथ को इस बार अलवर की तिजारा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाया था और वह कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को विधायक बने हैं लेकिन तब ये साफ नहीं था कि वो सांसद के तौर पर काम करेंगे या फिर विधायक के तौर राजस्थान विधान सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे लेकिन अब उनके इस्तीफे से साफ हो गया है कि वो बतौर विधायक राजस्थान की राजनीति में सक्रिय रहेंगे।
इतना ही नहीं उनके सीएम बनने की अटकलें अब तेज हो गई। दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम के तौर पर वसुंधरा का दावा काफी मजबूत लग रहा है और वो इस वक्त दिल्ल में ही मौजूद है। बीजेपी के सत्ता में लौटने के बाद अभी तक सीएम को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई लेकिन आलाकमान की बैठक लगातार जारी है।
जानकारी मिल रही है इस बार बीजेपी किसी नये चेहरे को बतौर सीएम पेश करने की तैयारी में है। ऐसे में योगी की तरह राजस्थान में भी बाबा बालकनाथ को सीएम बनाने के नाम पर गंभीर विचार हो रहा है।
इस्तीफा देने वालों सांसदों की लिस्ट
नरेंद्र सिंह तोमर
प्रह्लाद सिंह पटेल
राकेश सिंह
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
दीया कुमारी
उदय प्रताप सिंह
किरोड़ी लाल मीणा
रिती पाठक
अरुण साव
गोमती साई