- पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आजम (111) के नाबाद आतिशी शतक की सहायता से सीआईडी क्लब ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइफ केयर क्लब को 124 रन के बड़े अंतर से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर सीआईडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 230 रन का स्कोर बनाया। मो.आजम ने मात्र 61 गेंदो पर 13 चौके व 4 छक्के से नाबाद 111 रन बनाए और शैलेंद्र सिंह ने 31 रन जोड़े।
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद राज उपाध्याय ने 26 व राहुल गांधी ने नाबाद 36 रन का योगदान किया। लाइफ केयर से संजय थापा को 2 जबकि अनिल सिंह व धर्मेद्र कुमार को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में लाइफ केयर क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 106 रन ही बना सका। संदीप छाबड़ा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।
उनके अलावा अतुल सिंह (19), अनिल सिंह (12) व उपेंद्र रावत (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। सीआईडी क्लब से अंकित सेठी ने 3 जबकि राजेश दुबे ने 2 व मोइन खा व राहुल गांधी ने 1-1 विकेट चटकाए। ()