जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आज़म खां की तबियत बिगड़ गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद नौ मई को सीतापुर जेल से लखनऊ लाये गए आज़म खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी की वजह से चेस्ट में इन्फेक्शन और किडनी पर असर हुआ है.
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आज़म खां को आईसीयू में क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी टीम की देखरेख रखा गया है. उनका आक्सीजन सपोर्ट दो लीटर से बढ़कर पांच लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है. डॉ. कपूर ने यह माना कि आज़म खां की हालत क्रिटिकल है लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों के नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा
यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये
यह भी पढ़ें : ट्रायल के तौर पर छप रहे हैं 100 रुपये के एक अरब नोट, जानिये क्यों
आज़म खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को सीतापुर जेल में कोरोना हुआ था. हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब्दुल्ला आज़म अब निगेटिव हो चुके हैं लेकिन उन्हें अभी डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है जबकि आज़म खां की हालत क्रिटिकल हो गई है.