जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। 82 साल की उम्र में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली।
पिछले काफी दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रहे मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती थे लेकिन सोमवार को उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिय। सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन पर पूरा देश उनको श्रद्धांजलि दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत देश के बड़े नेताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी है। सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को PM मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह मुलायम का अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मेला ग्राउंड में मुलायम का अंतिम संस्कार होगा। यह मैदान मुलायम सिंह की कोठी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।
उधर सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान भी नेताजी को अंतिम अंतिम प्रणाम करने के लिए पहुंचे। हालांकि पहले ये खबर आ रही थी मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई से उनके करीबी दोस्त और सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक आजम खान शामिल नहीं हो पायेगे क्योंकि खुद आजम खान बीमार है और अस्पताल में भर्ती है लेकिन इसके बावजूद आजम खान नेताजी को अंतिम प्रणाम करने को पहुंचे है।
मीडिया की माने तो जब आजम खान नेताजी के शरीर को देखा तो उनके कदम एकाएक लडख़ड़ा गए। आजम खान काफी भावुक थे और खुद अखिलेश यादव और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने सहारा दिया। आजम और मुलायम की जोड़ी भारतीय राजनीति में काफ चर्चा में रही है। आजम की सेहत इस वक्त काफी खराब है। इस वजह से वो कम सक्रिय है।