Tuesday - 29 October 2024 - 2:19 AM

रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की कमान आज़म खां ने संभाली

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की कमान खुद मोहम्मद आज़म खां ने संभाल ली है. यह सीट आज़म खां के इस्तीफे से ही रिक्त हुई है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर आसिम राजा को मैदान में उतारा है. आज़म खां के बेटे और स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आज़म ने आसिम राजा के समर्थन में छोटी-छोटी सभाएं भी शुरू कर दी हैं.

अब्दुल्ला आज़म ने जनसम्पर्क के दौरान लोगों से कहा कि इस चुनाव में बहुत सोच-समझकर वोट देने की ज़रूरत है. अब्दुल्ला आज़म ने कहा है कि पूरे मुल्क में नफरत और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है. यह चुनाव तय करेगा कि इस शहर में नफरत और दहशत रहेगी या फिर भाईचारा ही कायम रहेगा. इस शहर के लोग कैसे माहौल में जीना चाहते हैं यह इस चुनाव से ही तय होगा.

अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि हिन्दुस्तान का कोई भी सच्चा हिन्दू और सच्चा मुसलमान किसी दूसरे मज़हब के खिलाफ नहीं लड़ सकता. किसी दूसरे मज़हब का अपमान नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे भाईचारे के गुलदस्ते को तोड़ना चाहते हैं उन्हें इस बार बहुत बुरी तरह से हराना है.

अब्दुल्ला आज़म ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि जिस तरह से मुरादाबाद, सहारनपुर और इलाहाबाद में लोगों का नाम और हुलिया देखने के बाद उनके साथ ज्यादतियां की गईं वह इस समाज पर ऐसा बदनुमा दाग है जिसकी तस्वीरें रहती दुनिया तक दिखाई पड़ती रहेंगी. इस चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाना है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से आज़म खां को बड़ी राहत

यह भी पढ़ें : यूपी की सियासत का हॉट केक बनते जा रहे हैं आज़म खां

यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com