न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान को कोर्ट ने 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उनके साथ उनके बेटे और उनकी पत्नी को भी जेल के सजा सुनाई गई है। रामपुर के एडीजी 6 अदालत में आज आजम खान अपने परिवार के साथ पेश होने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि आजम खान और उनके परिवार को बेटे के फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने के जुर्म में जेल भेजा गया है।
पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे। गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किया। अब तक सपा सांसद आजम खान पर 88 मुकदमे भी दर्ज है।