जुबिली न्यूज ब्यूरो
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भैंस की चोरी की और उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद तनजीन फातिमा ने दूध ही चोरी कर लिया । यूपी सरकार तो फिलहाल इसी लाइन पर काम कर रही है । जब आजम खान सूबे के ताकतवर मंत्री हुआ करते थे तो उनकी भैस को खोजने में जिस यूपी पुलिस के पसीने छूटे , मगर हुकूमत क्या बदली आजम खान पर ही भैंस चोरी का मुकदमा हो गया । फिलहाल आजम खान के खिलाफ तेजी से मुकदमे दर्ज हो रहे हैं ।
बीते कुछ ही दिनों में आजम पर करीब 70 मुकदमे दर्ज किए गए । ये संख्या इतनी तेजी से बढ़ी है कि खुद मुलायम सिंह यादव को आजम खान के बचाव में उतरना पड़ा । अब आजम खान की सांसद पत्नी तज़ीन फ़ातिमा के ख़िलाफ़ भी डेयरी के एक मामले में जांच शुरू हो गई है ।
तनजीन फातिमा ने सपा सरकार की महत्वाकांक्षी कामधेनु परियोजना के तहत रामपुर में एक डेयरी खोली । इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने लोन भी लिया । कामधेनु परियोजना प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू हुई थी और इसमे सरकार भी अनुदान देती थी ।
अब इस बात पर जांच बैठ गयी है कि क्या तज़ीन फ़ातिमा इस योजना की सुपात्र हैं? और उन्होंने दूध डेयरी खोलने के लिए ऋण लिया, उसका हिसाब क्या है? इसकी जांच के लिए जिला स्तरीय कमिटी गठित की गयी है। तनजीन फातिमा पर फिलहाल 3 केस दर्ज हो चुके हैं और आजम खान के परिवार के अन्य लोग भी मुकदमों में फँसते जा रहे हैं ।