न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बाद पुलिस ने उनके बेटे पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने एक जौहर यूनिवर्सिटी पर एक बार फिर से छापा मारा है। छापेमारी के बाद पुलिस उनके बेटे व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को पूछताछ के लिए ले गई है। इस दौरान आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह ने पुलिस और प्रशासन से बदसलूकी भी की इसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उनसे पासपोर्ट मामले में पूछताछ कर रही है। अब्दुल्ला आजम स्वार से विधायक हैं।
बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी पर छापा मारा था। इस दौरान प्रशासन को मदरसा आलिया की चुराई गई पुस्तकें जौहर अली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद हुई थी। कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आजम इस विश्वविद्यालय के प्रमुख ट्रस्टी हैं।
छापेमारी के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि मदरसे से चोरी की गईं कुछ किताबें जौहर विवि की लाइब्रेरी से मिली हैं. इसके अलावा प्रशासन सांसद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. इसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।
अब्दुल्ला आजम के खिलाफ पहले से यूपी पुलिस ने धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर रखा है पूर्व मंत्री के बेटे की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। अब्दुल्ला आजम का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की गई है।