जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक मोहम्मद आज़म खां को लेकर जहाँ समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है. शिवपाल सिंघ्ब यादव ने आज़म खां को लेकर अखिलेश यादव से लेकर मुलायम सिंह यादव तक पर हमला बोल दिया है तो अब कांग्रेस ने प्रयागराज में होर्डिंग लगाकर लिख दिया है कि आज़म खां साहब कांग्रेस में आइये स्वागत है.
मोहम्मद आज़म खां समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता कहे जाते रहे हैं. समाजवादी पार्टी को खड़ा करने में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के साथ मोहम्मद आज़म खां ने बराबर की मेहनत की है. 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद आज़म खां की दिक्कतें बढ़नी शुरू हुईं. उनके खिलाफ 85 मुकदमे दर्ज कराये गए और जेल भेज दिया गया. आज़म खां पिछले ढाई साल से सीतापुर जेल में बंद हैं.
आज़म खां और समाजवादी पार्टी दोनों को ही उम्मीद थी कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन जायेगी और आज़म रिहा हो जायेंगे. समाजवादी पार्टी की सीटें ढाई गुना बढ़ गईं लेकिन सरकार बनाने से वह काफी दूर हो गई.
समाजवादी पार्टी सरकार नहीं बना पाई तो उसने आज़म खां की रिहाई के लिए संघर्ष का रास्ता चुनना भी गवारा नहीं किया. समाजवादी पार्टी में अपमानित होने के बाद शिवपाल सिंह यादव आज़म खां से मिलने सीतापुर जेल गए और उन्होंने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया.
शिवपाल सिंह यादव के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज़म खां से जेल में मुलाक़ात की. आज़म खां को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में आने का निमंत्रण मिला. रालोद मुखिया जयंत चौधरी रामपुर में आज़म खां के घर गए और अब प्रयागराज में कांग्रेस ने आज़म को आमंत्रित करने वाली होर्डिंग लगा दी. इस होर्डिंग में प्रियंका गांधी और आचार्य प्रमोद कृष्णम की तस्वीरें भी आज़म खां के साथ लगी हैं.
यह भी पढ़ें : आज़म खां के परिवार से मिलने अचानक रामपुर पहुंच गए जयंत चौधरी
यह भी पढ़ें : … आखिर अखिलेश ने आज़म खां को लेकर खोली ज़बान, कहा…
यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया