जुबिली न्यूज़ डेस्क
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान को तगड़ा झटका लगा है। जी हां उनके जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघे जमीन सरकार के नाम पर दर्ज हो गई है। दरअसल बीते शनिवार को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता की कोर्ट ने आदेश दिया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
बता दें कि इस जमीन को आजम खां ने समाजवादी सरकार में कुछ शर्तों के साथ खरीदी थी, इसी जमीन पर जौहर यूनिवर्सिटी बनी हुई है। गौरतलब है कि नियमों की अनदेखी करते हुए आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी ने करीब 70 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खरीदी थी। इसमें अनुमति सिर्फ 12.5 एकड़ जमीन खरीदने की थी।
बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की इसकी शिकायत की थी। इसके बाद तत्कालीन एसडीएम सदर ने जौहर ट्रस्ट मामले में जांच की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद एडीएम प्रशासन की कोर्ट में मुकदमा चला। इसके बाद 16 जनवरी को एडीएम जेपी गुप्ता की कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
इसक बाद जमीन सरकार को वापस करने का आदेश दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर प्रवीण कुमार ने 1400 बीघा जमीन तहसील के अभिलेखों में जौहर ट्रस्ट से काटकर सरकार के नाम दर्ज करवा दी है।
जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि, जौहर ट्रस्ट की इस जमीन पर जौहर विश्वविद्यालय का काम चल रहा है, लेकिन पिछले दस सालों में इसमें किसी भी तरह की चैरिटी का कोई कार्य नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरी मांग है, क्योंकि एक बहुत बड़ा हिस्सा यूनिवर्सिटी का सरकार द्वारा निहित किया जा रहा है। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी को भी टेकओवर कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़े : जौहर यूनिवर्सिटी की इतने एकड़ जमीन पर होगा यूपी सरकार का कब्ज़ा
ये भी पढ़े : तो इस वजह से इतनी जगहों पर नहीं होगा ग्राम प्रधान का चुनाव
यहां बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह सीतापुर जेल में बंद है। उनपर धोखाधडी का आरोप है। अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्नी तंजीन फातिमा जमानत पर बाहर आई हैं ।