Tuesday - 29 October 2024 - 10:32 PM

आजम को लोकसभा में रहने का अधिकार नहीं : रमा देवी

न्यूज डेस्क

बीजेपी की सांसद रमा देवी ने सपा सांसद आजम खान को सदन से बाहर किए जाने की मांग की है। रमा देवी ने आजम खान की टिप्पणी को लेकर उनकी निंदा करते हुए कहा कि ‘उन्होंने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। हम सभी जानते हैं कि जया प्रदा जी के बारे में उन्होंने कैसी बातें कहीं। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’

गौरतलब है कि लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा की अध्यक्षता कर रही रमा देवी पर आजम ने अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके बाद संसद में खूब हंगामा हुआ। भाजपा ने आजम से माफी मांगने की मांग की थी।

शुक्रवार को खुद रमा देवी इस मामले में आगे आई और उन्होंने आजम खान की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि ‘मैं स्पीकर से आग्रह करूंगी की आजम खान को वे सदन से बाहर का रास्ता दिखाएं। आजम खान को माफी मांगनी चाहिए।’

बता दें कि गुरुवार को तीन तलाक बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान आजम खान जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं। इस पर स्पीकर ने कहा कि वह इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर को संबोधित करते हुए बोलें। इस पर आजम खान ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी।

इस पर सदन में खासा हंगामा हुआ था। हंगामा देख समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यह कहते हुए बचाव किया कि उनके कहने की मंशा गलत नहीं थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com