Saturday - 2 November 2024 - 2:45 PM

मुंबई के स्कूल में मॉर्निंग प्रेयर में बजी अजान, फिर जो हुआ…

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबई: मुंबई के कांदिवली में कपोल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को स्कूल प्रार्थना के दौरान अजान बजने से बवाल मच गया है. छात्रों के माता-पिता और भाजपा की मुंबई इकाई ने भी स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के स्थानीय विधायक योगेश सागर भी स्कूल के बाहर पहुंचे और प्रदर्शनकारी अभिभावकों में शामिल हो गए.

इस मामले में प्रेयर कराने वाले शिक्षक को दोषी ठहराया गया है. योगेश सागर ने स्कूल पर शिक्षक को बचाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

डीसीपी अजय कुमार बंसल ने कहा ‘आज कांदिवली में एक शिकायत मिली कि एक स्कूल में सुबह की प्रेयर के दौरान ‘अजान’ बजाई गई. पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है और जांच शुरू हो गई है. मामले की सभी एंगल से जांच की जाएगी. सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल प्रिंसिपल डॉ रेशमा हेगड़े ने बताया कि अज़ान बजाने के लिए जिम्मेदार शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. यह एक हिंदू स्कूल है और हमारी प्रार्थनाओं में गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना शामिल है. हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा.

भाजपा की मुंबई इकाई ने भी स्कूल के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया. ‘अज़ान’ को लेकर हुए विवाद के बाद स्कूल के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के कारण सभी कक्षाओं की छुट्टी कर दी गई थी. अभिभावकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस घटना के पीछे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट : ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब की बड़ी जीत

स्पीकर पर अज़ान बजाना महाराष्ट्र में पहले से ही एक राजनीतिक मुद्दा रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले साल महाराष्ट्र में लाउडस्पीकरों पर अज़ान के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था. मनसे प्रमुख ने कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाएंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com