जुबिली न्यूज डेस्क
आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का ट्रेलर जारी हो गया है. फिल्म में आयुष्मान का डिफरेंट अंदाज देखने को मिलेगा. ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है और आयुष्मान की हर फिल्म की तरह इस फिल्म की कहानी भी अलग अंदाज की है. साथ ही जयदीप का का लुक और एक्टिंग भी ट्रेलर में अट्रैक्ट कर रहा है.
आयुष्मान खुराना की पहली एक्शन फिल्म
‘एन एक्शन हीरो’ के ट्रेलर के अनुसार फिल्म की कहानी एक एक्टर के इर्द-गिर्द घुमती है, जो मर्डर केस में फंस जाता है. आयुष्मान और जयदीप की एक्टिंग ट्रेलर का सेंटर है. वहीं, ट्रेलर में एक झलक मलाइका अरोड़ा की भी दिखाई दे रही है. यह फिल्म एक एक्टर के कैमरे के सामने और पीछे की कहानी को बयां करती है. फिल्म को आनंद एल राय ने निर्मित किया है. यह आयुष्मान खुराना की पहली एक्शन फिल्म है.
ये भी पढ़ें-स्कूल के बाहर मिलीं 11 बच्चों की लाशें, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने
अक्षय कुमार के साथ दिखेंगे आयुष्मान
खबर है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी एक खास किरदार में नजर आएंगे. अक्षय फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी कर चुके हैं. यह पहला मौका होगा जब अक्षय और आयुष्मान साथ दिखेंगे.गुरुवार को इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले एक प्री-पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें आयुष्मान और जयदीप ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, ये वजह आई सामने