न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का पिछला साल काफी अच्छा गया। उन्होंने अंधाधुन, ड्रीम गर्ल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया। वहीं, इस साल की उनकी पहली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ पर्दे पर आ चुकी हैं। इस फिल्म का दर्सकों को बेसब्री से इंतज़ार था।
आयुष्मान की इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतज़ार था। उनकी यह फिल्म आर्टिकल 377 पर आधारित है। फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही हैं। इस बीच आयुष्मान के लिए सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिला है। उन्होंने आयुष्मान की फिल्म को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं।
दरअसल ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर टैचेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को एक बेहतरीन फिल्म बताया था। अपने पोस्ट में पीटर ने लिखा कि ‘भारत: एक नई बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है जिसमें गे रोमांस को दिखाया गया है। इस फिल्म में बुजुर्गों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक करने की बात दिखाई गयी है।
Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020
इससे पहले भारत में समलैंगिकता को वैध करार दिया जा चुका है….हु्र्रे!’ उसके बाद ट्रंप को भी इस फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर पीटर टैचेल के इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘Great!’।
डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट को एलजीबीटी मुद्दों और अधिकारों को गंभीरता से लेने की ओर एक कदम बताया जा रहा है। उनके एक रीट्वीट को हर तरफ से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
बात करें फिल्म की तो इस फिल्म में आयुष्मान और जीतेंद्र कुमार की यह फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ आर्टिकल 377 पर आधारित है। इस फिल्म में आयुष्मान और जीतेंद्र अपने प्यार के लिए समाज के साथ-साथ अपने परिवारों से भी लड़ते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और जमकर तारीफें बटोर रही हैं।