जुबिली न्यूज डेस्क
इस वर्ष रामलीला 13 अक्टूबर से शुरू होगा. जिसमें बॉलीवुड के कई फिल्म स्टार अलग-अलग अभिनव प्रस्तुत करते नजर आएंगे . एक बार फिर अयोध्या फिल्मी कलाकारों से गुलजार होने वाला है। इस बार अयोध्या के रामलीला में फिल्मी दुनिया के कई कलाकर हिस्सा लेंगे। हर बार की तरह इस बार भी बेहद ही खास होने वाला है। अयोध्या के लक्ष्मण किला मैदान में फिल्मी हस्तियों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा.
जानें कौन किस किरदार में आएगा नजर
बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों माता शबरी की भूमिका में नजर आएंगी. तो वही फिल्म अभिनेता वरुण सागर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. कई सीरियल में काम कर चुके फिल्म अभिनेता गजेंद्र चौहान परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. तो फिल्म अभिनेता रजा मुराद अहिरावण की भूमिका में नजर आएंगे.
राकेश बेदी विभीषण तो गिरजा शंकर सिंह रावण की भूमिका में नजर आएंगे, इतना ही नहीं राहुल बूचर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. तो भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार रवि किशन केवट की भूमिका में अयोध्या की रामलीला में मंचन करते नजर आएंगे, इतना ही नहीं माता सीता की भूमिका में लिल्ली सिंह नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-मस्जिदों में अदा हुई नमाज, इबादत के बाद शुरू होगा कुर्बानी का सिलसिला
बता दे कि अभी से ही अयोध्या में रामलीला की तैयारी शुरु रप दी हई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कई गुना ज्यादा भक्तों की भीड़ जुटने वाली है. सरयू घाटी स्थित लक्ष्मण किला पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या की रामलीला का मंचन किया जाएगा.
अयोध्या की रामलीला का मंचन किया जाएगा
फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि 14 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक अयोध्या की रामलीला का मंचन किया जाएगा. जिसमें कोई भी फीस नहीं लगेगी ना ही कोई टिकट लगेगा. दूरदर्शन पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा. पिछली वर्ष 22 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने अयोध्या की रामलीला देखी है.