जुबिली न्यूज डेस्क
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के ठीक एक दिन पहले अयोध्या जाएंगे. इस दौरान पीएम अयोध्या में 5100 बत्ती की 8 बेदी से सरयू का पूजन करेंगे इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. अयोध्या स्थित भगवान श्री राम की नगरी में दीपोत्सव की तैयारी हो रही है. दुल्हन की तरह सज कर तैयार अयोध्या प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है.
अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां जोरोपर
प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचकर माता सरयू का पूजन अर्चन भी करेंगे. सरयू पूजन के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं. 8 बेदी से वैदिक ब्राह्मण प्रधानमंत्री को सरयू का पूजन कर आएंगे. शाम 6:25 पर प्रधानमंत्री सरयू की आरती उतारेंगे. 5100 बत्ती की विशेष आरती से प्रधानमंत्री माता सरयु की आरती उतारेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू आरती के समय प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय से चयनित व्यक्ति ही सरयू आरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-हिमाचल चुनाव: भाजपा की मुश्किलें बढ़ी, बागी नेताओं ने किया निर्दलीय नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग ढाई घंटे अयोध्या में रहेंगे. 23 अक्टूबर की शाम 4:55 पर वो रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद शाम 5.05 पर राम मंदिर निर्माण का करेंगे अवलोकन. 5.40 बजे राम कथा पार्क में भगवान श्री राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम में होंगे शामिल. 6:25 पर मां सरयू की आरती करेंगे और इसके बाद 6:40 पर राम की पैड़ी पर आयोजित दीपोत्सव होंगे शामिल. 7:25 पर नया घाट सही पर ग्रीन डिजिटल फायर वर्क का करेंगे निरीक्षण. दीपोत्सव में कई देशों के राजदूत भी होंगे शामिल.
ये भी पढ़ें-BJP से हाथ मिलाने के दावे पर CM नीतीश ने PK को क्या दिया जवाब ?