Tuesday - 29 October 2024 - 8:46 AM

मुस्लिम परिवार के हाथों बनी है रामलला की मूर्ति

लखनऊ। बीते कुछ दिनों से अयोध्या सुर्खियों में है। दरअसल यहां पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेगा। स्थानीय मीडिया की माने तो तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण दिसंबर के अंत तक काम पूरा होने की संभावना है।

ऐसे में कहा जा रहा कि 12 घंटे की अवधि में लगभग 75000 भक्त रामलला के दर्शन कर सकते हैं। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है।

इतना ही नहीं 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान से मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारी आखिरी चरण में है और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है।

वहीं मंदिर में लगने वालीं भगवान राम की मूर्तियां को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मंदिर में लगने वाली भगवान राम की मूर्तियां है लेकिन क्या आपको पात है कि भगवान राम की मूर्तियां किसने बनायी है। इन मूर्तियों को बनाया है पश्चिम बंगाल के मुस्लिम परिवार ने।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर में लगने वाली कई मूर्तियों को मोहम्मद जलालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू ने अपने हाथों से तैयार किया है। जलालुद्दीन का परिवार पश्चिम बंगाल के 24 परगना शहर रहता है और वो देवी देवताओं की मूर्तियां बनाने के लिए मशहूर है। ऐसे में उसने ही भगवान राम की मूर्तियां बनायी है।


अयोध्या राम मंदिर के लिए जलालुद्दीन ने फाइबर से मूर्तियां बनाई हैं। उन्होंने इस बारे में बताया कि पाइबर की मूर्तियां काफी समय तक चलती हैं। इसको बनाने में करीब तीन लाख का खर्च आता है और इसको बनाने के लिए 30 से 35 लोगों की कड़ी मेहनत के बाद इस तरह की मूर्तियां तैयार हो पाती है।

जलालुद्दीन बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान भी मां दुर्गा की विशाल मूर्तिया बनाते रहे हैं। गौरतलब हो कि 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार खास तैयारी कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com