जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. स्वदेशी जागरण मंच ने राजधानी लखनऊ के लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया कि वह दीवाली में भारतीय कलाकारों की बनाई गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदें, अपने घरों को सजाने के लिए भारतीय झालर लाएं और अपने कुम्हारों के बनाए दिये ही खरीदें. विदेशी कम्पनियों के विरोध में निकाली गई यह स्वदेशी सन्देश यात्रा इन्दिरानगर स्थित भूतनाथ मार्केट से निकाली गई.
स्वदेशी जागरण मंच पिछले तीन दशक से लोगों में स्वदेशी का भाव जागृत करने में लगा है. इस संगठन ने चाइना मुक्त भारत और ऑनलाइन बाज़ार अमेजान के खिलाफ भी अभियान चलाया है. स्वदेशी जागरण मंच के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठक अजय कुमार ने बताया कि उनका संगठन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम करता है ताकि हमारे अपने बाज़ार स्वावलंबी बनें. वोकल फॉर लोकल की बात सिर्फ नारों में ही सिमटकर न रह जाए.
इस यात्रा में जय स्वदेशी जय-जय स्वदेशी, जब बाज़ार जायेंगे स्वदेशी लायेंगे, दूध-दही अब थाली में पेप्सी कोला नाली में, देशी गईया घर में लाओ-बीपी शुगर दूर भगाओ के साथ-साथ अमेजान गो बैक, चीन का जो यार है देश का गद्दार है, चीनी कम्पनी वापस जाओ जैसे नारे भी लगाए.
स्वदेशी जागरण मंच की इस यात्रा को स्थानीय व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला. कपड़ा कोठी वाले अरविन्द जैन और भूतनाथ मार्केट के अनुराग शुक्ला ने इस यात्रा का शानदार स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : नवाब मलिक ने फिर बोला वानखेड़े पर हमला, कहा सेक्स रैकेट चलाने वाला समीर का ख़ास दोस्त
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने अदालत से मांगी रिमांड बढ़ाने की इजाजत तो आनंद गिरी ने कहा ज़मानत चाहिए
यह भी पढ़ें : पहली नवम्बर से ज़िन्दगी की गाड़ी के सामने आयेंगे कुछ और स्पीडब्रेकर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ
इस यात्रा में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अवध प्रान्त संयोजक प्रो. मनोज अग्रवाल, प्रान्त सह संयोजक उमाकान्त शर्मा, प्रान्त प्रचार प्रमुख, डॉ. आनन्द दीक्षित, महानगर संयोजक विजय गुलाटी, महिला प्रमुख नीरा सिन्हा, नगर महिला प्रमुख सपना श्रीवास्तव, सह संयोजक महानगर वैभव स्वर्णकार, नगर संपर्क प्रमुख डीएन तिवारी, विचार प्रमुख डॉक्टर संजय उपाध्याय, शिवसागर मिश्र, पवन श्रीवास्तव, निधि सिन्हा, आरोह श्रीवास्तव, अरुणि श्रीवास्तव, मनीष सिंह एडवोकेट राजीव तिवारी, चन्द्र भूषण यादव, त्रयम्बकेश्वर त्रिपाठी, डॉ. रामगोपाल, दीपक गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव आदि अनेक स्वदेशी कार्यकर्ता मौजूद थे.