Saturday - 26 October 2024 - 4:48 PM

अवध स्ट्राइकर ने जीता गौरव मेहता टी20 प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट, फाइनल में कॅरियर को 5 विकेट से हराया

लखनऊ। पासबान (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद अभय उपाध्याय (50) व फुजैल (49) की उम्दा पारियों से अवध स्ट्राइकर ने गौरव मेहता टी20 प्राइजमनी कॉरपारेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कॅरियर को 5 विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर कॅरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 180 रन का स्कोर बनाया। टीम की सलामी जोड़ी 36 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गयी।

हालांकि निचले क्रम में अजीम रहमान (46 रन, 31 गेंद, 5 चौके) व विशाल जोशी (नाबाद 48 रन, 24 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) ने टीम को संभाला। वहीं डा.एहसन ने 24 व देवेश कुलश्रेष्ठ ने 16 रन का योगदान किया।
अवध स्ट्राइकर से पासबान ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में अवध स्ट्राइकर ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अभय उपाध्याय ने 24 गेंदों पर 8 चौके व 1 छक्के से 50 रन बनाते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ा। उनके जोड़ीदार फुजैल ने 30 गेंदो पर 6 चौके व 2 छक्के से 49 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।

अखिलेश यादव ने 38 व अंकित तलवार ने नाबाद 31 रन जोड़े। करियर से डा.एहसन ने 3 विकेट चटकाए।विशेष पुरस्कारों में अवध स्ट्राइकर के अभय उपाध्याय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अवध स्ट्राइकर के विनोद सिंह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, कॅरियर के देवेश सर्वश्रेंष्ठ विकेटकीपर व अवध स्ट्राइकर के अंकित तलवार सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुने गए। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार कॅरियर के डा.एहसन को मिला।

टूर्नामेंट की विजेता टीम को 25 हजार व विजेता ट्रॉफी और उपविजेता कॅरियर को 15 हजार का नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्रॉफी मिली। समापन समारोह में आदर्श भारतीय विद्यालय के निदेशक विशाल मेहता ने पुरस्कार वितरित किए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com