लखनऊ। मैन आफ द मैच वैभव पांडे की शानदार गेंदबाजी 18 रन पर 5 विकेट की मदद से अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता के नॉकआउट मुकाबले में पैरामाउंट क्रिकेट क्लब को 49 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया ।
अखिलेश दास स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी ने 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाए ।
संदीप मौर्या ने 19 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रनों का योगदान दिया जबकि सलमान खुर्शीद ने 50 गेंदों पर छह चौकों की सहायता से 29 रन बनाएं। रोशन लाल ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन एवं अवनीश प्रताप सिंह ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से 16 एवं वैभव पांडे ने 11 रनों का योगदान दिया ।
अतिरिक्त के रूप में 19 रनों का फायदा हुआ पैरामाउंट क्लब की ओर से अब्दुल रहमान ने तीन तथा विशाल यादव और विशाल ने दो-दो विकेट लिया ।
जवाब में पैरामाउंट क्लब अवध स्काई की शानदार गेंदबाजी के आगे 26.2 वर में 99 रनों पर सिमट गई अब्दुल रहमान ने 41 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 44 प्रणव सिंह ने 27 एवं आदर्श ने 13 रन बनाएं।
अन्य बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं पार कर पाए अवध स्काई की ओर से वैभव पांडे ने 18 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि आकाश सरकार, रोशनलाल और राहुल गुप्ता ने एक एक विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की