जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहता है। देश के किसी भी हिस्से में हो लेकिन अगर वो सोशल मीडिया पर है तो वो अपने दोस्तों व परिवार के साथ जुड़ा रहता है।
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का संवाद आसान हो गया है लेकिन यहीं सोशल मीडिया अब खतरनाक होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने ऐसी 14 सोशल मीडिया प्रोफाइल की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें लेकर सेना और पंजाब पुलिस के जवानों को भी अलर्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अक्सर हनीट्रैप के माध्यम से अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा है। इस वजह से सोशल मीडिया को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बरत रही है और सावधान कर रही है।
अच्छी बात ये हैं कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता ने गुप्त जानकारी निकालने के लिए की जा रही ऐसी कोशिशों को हमेशा विफल किया है।
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से हनीट्रैप में पंजाब में तैनात सैनिकों, पुलिस जवानों और सरकारी अधिकारियों को फंसाने की कोशिशें की जाती रही है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजे गए अलर्ट में काफी अहम बाते कही है। इसमें बताया गया है कि महिला पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) ने अब उन सूचनाओं को पाने के लिए सोशल मीडिया पर हनीट्रैप का खेल खूब खेला जा रहा है हालांकि अब वो उनकी तलाश में जुटी है।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने ऐसी 14 सोशल मीडिया प्रोफाइल की सूची जारी की और आमी से लेकर पंजाब पुलिस के जवानों को सावधान किया है।
इस अलर्ट में आगे कहा गया है कि भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना के अधिकारी और उनके रिश्तेदार प्राथमिक टारगेट थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूबसूरत महिला पीआईओ द्वारा लालच दिया जा रहा है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी कार्यालय ने 14 ऐसी संदिग्ध प्रोफाइलों की लिस्टसामने आयी है , जो भारतीय अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाने के लिए सक्रिय है। इस लिस्ट में अनिया राजपूत, अलीना गुप्ता, आन्या अन्या, दीपा कुमारी, इशानिका अहीर, मनप्रीत प्रीति, नेहा शर्मा, परीशा अग्रवाल, प्रिया शर्मा, श्वेता कपूर, संगीता दास, तारिका राज, परीशा और पूजा अतर सिंह जैसे नाम शामिल हैं।
खुद को महिला बताकर ये पीआईओ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम समेत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना जाल बिछाकर लोगो को फसाने का काम करती है