Tuesday - 5 November 2024 - 6:46 PM

अविजय चेस अकादमी के नये प्रारूप का शुभारम्भ

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ . विगत शनिवार को स्थानीय कस्मंडा अपार्टमेंट, हज़रतगंज स्थित अविजय चेस अकादमी के नए प्रारूप का उद्घाटन आल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर एवं आल इंडिया चेस फेडरेशन के महासचिव भारत सिंह चौहान द्वारा किया गया.

उद्घाटन के पश्चात् संजय कपूर तथा चौहान ने खिलाड़ियों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए कहा कि एक मात्र उद्देश्य चेस को बढ़ावा देना होना चाहिए और यह जिम्मेदारी नीचे से ऊपर तक सभी की है.

मौके पर उपस्थित प्रभात चन्द्र चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य उत्तरी क्षेत्रों में शतरंज की पिछड़ी स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इन क्षेत्रों से ग्रांडमास्टर निकाले जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

यह भी पढ़े : GOOD NEWS ! शतरंज के लिए एआइसीएफ में हुआ सीएफआई का विलय

यह भी पढ़े : Olympics विजेताओं का हुआ सम्मान, CM योगी ने दी खिलाड़ियों को बड़ी सौगात

अविजय चेस अकादमी के प्रबंधक एस के तिवारी ने बताया कि अकादमी का उद्देश्य लखनऊ में शतरंज की प्रगति है और इस हेतु अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देवेन्द्र बाजपेई तथा फिडे निर्णायक एवं फिडे द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक हेमंत शर्मा खिलाडियों को प्रशिक्षित करेंगे,

साथ ही समय – समय पर अंतर्राष्ट्रीय मास्टर दिनेश शर्मा द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त खिलाडियों के अभ्यास हेतु अकादमी में टूर्नामेंट्स का भी आयोजन किया जायेगा.

यह भी पढ़े : Eng vs Ind : लॉर्ड्स TEST में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

यह भी पढ़े : T-20 WORLD CUP में क्या खेलेगा अफगानिस्तान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com