Saturday - 2 November 2024 - 6:07 PM

दो करोड़ के विला में रह रहा था ऑटो ड्राईवर

न्यूज़ डेस्क

बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राईवर के पास से करोड़ों की संपत्ति होने का मामला सामने आया है। साथ ही उसने कैश दो करोड़ रुपये का विला खरीदा है। इस बात का खुलासा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया है। वहीँ इनकम टैक्स अफसर इस बात से हैरान है कि किसी ऑटो चालक के पास इतनी संपति कहां से आई है।

जानकारी के अनुसार दो करोड़ का विला खरीदने वाले शख्स का नाम नलुरल्ली सुब्रमणी है। वह ऑटो चलाता था, लेकिन अचानक उसके पास बेशुमार दौलत आ गई की उसने बेंगलुरु के पॉश इलाके व्हाइटफील्ड में विला खरीदा वो भी कैश रुपये में।

कैश विला खरीदने के बाद ही वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ गए। इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नलुरल्ली सुब्रमणी को एक नोटिस भेजा गया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया तो 16 अप्रैल को डिपार्टमेंट ने उसके विला पर छापा मारा। इनकम टैक्स के अफसर भी उनकी दौलत देखकर हैरान थे।

वहीं, नलुरल्ली सुब्रमणी ने बताया कि एक अमेरिकी महिला के कारण उसकी किस्मत बदल गई। उसने अमेरिकन महिला विला किराए पर दिलवाया था, लेकिन जब वो महिला विला छोड़कर गई तो उसने करोड़ों की दौलत उसके नाम कर दी। इसके बाद से ही उसने ऑटो चलाना छोड़ दिया। उसका कहना है कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर उसकी तरक्की से खुश नहीं है। इसलिए उसे जबरदस्ती इस मामले में फंसाया जा रहा है।

वहीँ इनकम टैक्स अधिकारियों ने बताया छापे के दौरान डिपार्टमेंट को कई डॉक्यूमेंट्स और 7.9 करोड़ कैश भी मिले हैं। जिसके बाद प्रोहिबिशन ऑफ बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन के तहत जट्टी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा ऑटो रिक्शा ड्राइवर सुब्रमणी अपना अलग से फाइनेंस बिजनेस चलाता था। वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को 10,000 तक के लोन बहुत ऊंचे ब्याज दरों पर देता था।

पहले तो ड्राइवर नलुरल्ली सुब्रमणी का नाम बीजेपी कर्नाटक के जनरल सेक्रेटरी अरविंद लिंबावली के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि, एक बयान जारी करके लिंबावली खुद को इस मामले से अलग बताया और कहा कि उन्हें राजनीतिक के कारण इस मामले में घसीटा जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com