Saturday - 9 November 2024 - 5:14 PM

ऑस्ट्रेलियाई दौरा हेड कोच गंभीर के लिए अग्नि परीक्षा होगी

जुबिली स्पेशल डेस्क

गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच के पद से हटाए जाने की अटकलें भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन से जुड़ी हैं। भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं।

बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों का मानना है कि अगर गंभीर भविष्य की प्रमुख सीरीज में प्रदर्शन सुधारने में असफल रहते हैं, तो उनकी जगह किसी अनुभवी विकल्प, जैसे वीवीएस लक्ष्मण को नियुक्त किया जा सकता है​।

अब भारत का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है। जो काफी अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन के लिहाज से ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है।

अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत का परचम बुलंत करती है तो विश्व टेस्ट चैम्पियन के फाइनल में भी अपना स्थान पक्का हो जायेगा लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी प्रचंड फॉर्म में है। गौतम गंभीर के लिए ये सीरीजि किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी।

एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) अब व्हाइट बॉल (वनडे, टी20) और रेड बॉल क्रिकेट (टेस्ट मैच) के लिए अलग-अलग कोच कोच की नियुक्ति करने पर विचार कर रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस लक्ष्मण जैसे किसी दिग्गज को हेड कोच बनाया जा सकता है। जबकि गौतम गंभीर व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच बने रह सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ट्रैवलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

  • भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
  • 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
  • 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
  • 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
  • 03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com